पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को सफेद पत्र जारी करना चाहिए-सतीश पूनिया

पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को सफेद पत्र जारी करना चाहिए-सतीश पूनिया

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर कहा है कि गैरत और ईमान है तो गहलोत सरकार को इस बारे में प्रायश्चित कर सफेद पत्र जारी करना चाहिए कि किस तऱीके से श्रृंखलाबद्ध तरीके से प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं और इस संगठित नकल माफिया गिरोह और जितने लोग दोषी हैं उन सभी को सख्त सजा और प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलना चाहिएl

डा पूनियां ने राजस्थान में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आज बयान जारी कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में काबिज हुई कांग्रेस सरकार ने किसानों के सपने तोड़े और बड़ा पाप किया नौजवानों के सपने तोड़ेl उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर राजस्थान में है और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा लेकिन कोढ़ में खाज का काम हुआ कि लगातार एक के बाद एक जिस तरीके से राजस्थान में संगठित नकल का माफिया पनपा और उसके बाद जो पर्चे लीक हुए, पर्चा लीक में जिस तरीके से राजनीतिक संरक्षण, लगातार उसी घटना में एक किस्सा और जुड़ गया जब सेकंड ग्रेड की भर्ती परीक्षा का पर्चा पहले लीक हो जाता हैl

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी को शायद इल्म नहीं है कि उन्होंने कितने राजस्थान के नौजवानों के सपने तोड़े हैं, वह 70 लाख बच्चे जिन्होंने परीक्षा दी जिनमें से एक लाख को रोजगार देने की बात मुख्यमंत्री कहते हैं, 69 लाख बच्चों के सपने को तोड़ने का काम इन पर्चों के लीक होने से हो रहा हैl

उन्होंने कहा कि उस फेहरिस्त में एक काम और जुड़ गया, पर्चा तभी लीक होता है जब सरकार कमजोर होती हैl उन्होंने कहा "मुझे लगता है कांग्रेस सरकार वीक, पर्चा लीक और 2023 में प्रदेश का नौजवान इस कांग्रेस सरकार की अक्ल ठीक करेगा"l 

ये भी पढ़ें- RPSC Paper Leak : CM गहलोत बोले- दोषियों के खिलाफ लेंगे सख्त एक्शन, एहतियातन परीक्षा की निरस्त