पीरुमदारा: डंपरों से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाया
2.jpg)
पीरुमदारा, अमृत विचार। पीरुमदारा, रामनगर में गत रात्रि एक अनियंत्रित खनिज वाहन के चालक की लापरवाही के कारण विद्युत आपूर्ति ठप होने से गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश डंपरों के खिलाफ उभरकर सड़कों पर आ गया। गुस्साए ग्रामीण कठियापुल मार्ग पर बैठ गए और जाम लगा दिया।
आंदोलन के समर्थन में महिलाएं भी धरने पर बैठ गईं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि खनिज वाहनों के रूट को डायवर्ट किया जाए। डंपरों की गति पर अंकुश लगाया जाए। नो एंट्री जोन का पालन किया जाए और खनिज वाहन उचित मात्रा में ही उप खनिज लेकर निकलें। सूचना पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश जोशी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में भोजपुर, मुरादाबाद निवासी आरोपी बेलगाम वाहन चालक नासिर हुसैन को रात में ही हिरासत में लेकर वाहन कब्जे में ले लिया गया था।
इस दौरान पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान, देशबंधु रावत, नवीन भट्ट, महावीर रावत ,प्रकाश भट्ट, मुकेश रावत, ज्वाला प्रसाद, अर्जुन रावत, पुरुषोत्तम, कुलदीप, विनोद रावत, पंकज तिवारी, सुनीता देवी, कनिका रौतेला, रूपा देवी, संतोषी देवी, नर्मदा बिष्ट, सुषमा देवी, आशा देवी, पूजा, शोभा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।