मुरादाबाद : सोलर लाइट से जगमग होंगे माध्यमिक विद्यालय, जिले के 20 कॉलेजों का चयन

तैयारी : समग्र शिक्षा अभियान से तहत जिले के 20 कॉलेजों का चयन, छात्र-छात्राओं को होगी सहूलियत

मुरादाबाद : सोलर लाइट से जगमग होंगे माध्यमिक विद्यालय, जिले के 20 कॉलेजों का चयन

मुरादाबाद, अमृत विचार। नए साल में माध्यमिक स्कूल सोलर लाइटों से जगमग होंगे। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पहले चरण में जिले के 20 माध्यमिक विद्यालयों को सोलर पैनल लगाने के लिए चयनित किया गया है।  जिले में 451 माध्यमिक विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इसमें कई विद्यालय तो ऐसे है जिनमें बिजली की व्यवस्था तक नहीं है। तो किसी पर बिजली विभाग का बकाया चल रहा है। ऐसे में शासन ने विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नई पहल की है।  समग्र शिक्षा अभियान के तहत 20 कॉलेजों में जल्द ही बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। प्रत्येक कॉलेज में पांच किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। सोलर पैनल लगाने की जिम्मेदारी (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) यूपीनेडा को दी गई है।

कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार से जुड़ेंगी छात्राएं
मुरादाबाद। विद्यार्थियों को कौशल विकास से जोड़ने की कवायद तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जीजीआईसी लाइनपार में तैयार हुई कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने आरंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्य सामग्री मुहैया कराई। पहले चरण में 70 छात्राओं को कंप्यूटर व 70 छात्राओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने की कवायद शुरू की है। मुख्य विकास अधिकारी ने सिलाई- कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं से यूनिफार्म का निर्माण कराने के निर्देश दिए। ताकि नए सत्र में यूनिफार्म का क्रय कराया जा सकें। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों की करियर काउंसिलिंग पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। साथ ही प्रशिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मुक्ता अग्रवाल ने मंच से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर कौशल विकास केंद्र से शिवम मित्तल मौजूद रहे।

इन कॉलेजों में लगेंगे सोलर पैनल 
शिव हरि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा, जीआईसी व जीजीआईसी ठाकुरद्वारा, जीआईसी मूंढ़ापांडे, राजकीय उच्चतर हाईस्कूल मूंढ़ापांडे, जीआईसी मुरादाबाद, जीआईसी पाकबड़ा, राजकीय हाईस्कूल नगलिया मशकूला कुंदरकी, जीजीआईसी कुंदरकी, दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज डिलारी, जीआईसी डिलारी, राजकीय हाईस्कूल बेगमपुर छजलैट, जीआईसी सलेमपुर छलजैट, जीजीआईसी मूंढ़ाखेरी छजलैट, राजकीय उच्चतर हाईस्कूल छजलैट, राजकीय अभिनव विद्यालय नारायणपुर देवा बिलारी, जीआईसी नगलिया बिलारी, राजकीय हाईस्कूल सरथल बिलारी, जीआईसी भगतपुर टांडा, राजकीय उच्चतर हाईस्कूल भगतपुर टांडा। 

सोलर पैनल लगाने के लिए जिले के 20 राजकीय कालेजों का चयन किया गया। इससे बिजली की समस्या दूर होगी। जल्द विद्यालयों में पैनल लगाने का कार्य शुरु होगा। -डॉ. अरुण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : पांच एकड़ भूमि पर बनेगा 100 बेड का ईएसआई अस्पताल