मुरादाबाद : पांच एकड़ भूमि पर बनेगा 100 बेड का ईएसआई अस्पताल
संभल में गंगा एक्सप्रेस मार्ग के पास औद्योगिक इकाई स्थापित करने के काम में प्रभावी पैरवी करने का मंडलायुक्त ने दिया निर्देश
मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रमाणपत्र देते मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह
मुरादाबाद,अमृत विचार। आयुक्त कार्यालय सभागार में गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय उद्योग बंधु और लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बैठक हुई।मंडलायुक्त ने उद्यमियों से कहा कि 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर बनाने के लिए देश विदेश के उद्यमियों और निवेशकों से निवेश प्रस्ताव आमंत्रित कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले और मंडल से भी उद्यमियों को बढ़ चढ़कर निवेश करने के लिए आगे आना चाहिए। समिट में लेटर आफ इंडेंट दाखिल करने वाले उद्यमियों को मंडलायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें मुरादाबाद से सुहेल अल्वी, बिजनौर से नवदीप राज भारती, अमरोहा से तीव्र गुप्ता, रामपुर से राजेश शर्मा आदि शामिल रहे।
बैठक में सोर्सिंग हब संचालित करने के बारे में एमडीए के सचिव राजीव पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड कैसरबाग लखनऊ को हस्तांतरित करने के लिए समिति गठित की गई है। प्रबंधक राज्य कर्मचारी बीमा निगम ने बताया कि मुरादाबाद में पांच एकड़ भूमि पर 100 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव उप जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया है। इस पर मंडलायुक्त ने आगे कदम उठाने का निर्देश दिया।
रामपुर रोड एकता विहार, कबीर नगर, काशीपुर तिराहे पर पानी की निकासी के लिए आरसीसी नाली निर्माण के लिए सचिव एमडीए ने बताया कि एकता विहार उत्तरी से जीरो प्वाइंट रामपुर रोड तक अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए लोकनिर्माण विभाग, वन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजा गया है। मोहम्मदपुर बस्तौर में नाला निर्माण के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया। मास्टर प्लान 2031 तैयार करने में हस्तशिल्पियों, उद्यमियों से मिले सुझाव और आपत्तियों की सुनवाई कर निस्तारण करने की जानकारी सचिव ने दिया। इस पर प्राधिकरण के अध्यक्ष मंडलायुक्त ने अन्य सुझावों पर भी अमल करने का निर्देश दिया।
संभल में गंगा एक्सप्रेस मार्ग के पास औद्योगिक इकाई स्थापित करने के बारे में यूपीएसआईडीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि इसका प्रकरण प्रभारी भूमि अध्याप्ति अधिकारी उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास कानपुर के स्तर पर लंबित है। इस पर मंडलायुक्त ने निरंतर संवाद स्थापित कर प्रभावी पैरवी करने का निर्देश दिया। विशेष औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों और पथ प्रकाश व्यवस्था को एक महीने में ठीक करने का निर्देश मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने किया। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, अधीक्षक अभियंता लोकनिर्माण ज्ञान गुप्ता, पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग मनीष कुमार पाठक, लीड बैंक अधिकारी विशाल दीक्षित आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने छह विक्रेताओं से जब्त की 14.400 किग्रा पॉलिथीन, 20,109 रुपये जुर्माना वसूला