बरेली: एक करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दीवारें पर होगी थ्रीडी पेंटिंग

लाइट एंड साउंड शो, अक्षर विहार सहित कई दीवारों पर होगी आकर्षक पेंटिंग

बरेली: एक करोड़ से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की दीवारें पर होगी थ्रीडी पेंटिंग

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलेपमेंट) के प्रोजेक्टों की दीवारों को थ्री डी पेंटिंग्स से उभारा जाएगा। इस पेंटिंग्स से प्रोजेक्ट की थीम का आकलन हो सकेगा। शहर के विभिन्न इलाकों में इन पेंटिंग्स से शहरवासियों के साथ बाहर से आने वालों को भी शहर की खूबसूरती का अंदाजा हो सकेगा। थ्री डी पेंटिंग्स वह होती है, जिसे देखकर किसी को भी भ्रम हो जाए कि यह वास्तविक है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एसआरएमएस सीईटीआर में गेस्ट लेक्चर आयोजित

स्मार्ट सिटी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत दीवारों के साथ फ्लाईओवर के नीचे पिलर्स, पानी के टैंक, सरकारी भवनों पर भी पेंटिंग कराई जाएगी। निगम का लक्ष्य बड़े पैमाने पर दीवार पेंटिंग, भित्ति चित्र और स्ट्रीट आर्ट को चित्रित करना है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शहर के छह वार्डाें में चल रहे हैं।

इन्ही वार्डाें की दीवारों पर यह थ्रीडी पेंटिंग्स की जाएगी। इसमें अक्षर विहार की दीवार, लाइट एंड साउंड शो के पास दीवारों, मालगोदाम रोड, मानसिक अस्पताल के पीछे की दीवार, शाहमतगंज पुल पर विकास भवन साइड की दीवार आदि को शामिल किया गया है। इससे शहर को खूबसूरती प्रदान की जाएगी।

यह पेंटिंग ठीक रहे, इसके लिए तीन साल का एग्रीमेंट भी किया जा सकता है। यह इसलिए कि तीन साल से पहले पेंटिंग्स खराब हो तो उसे ठीक कराया जा सके। कुछ प्रोजेक्ट रात में चलते हैं लेकिन जनता दिन में चित्र देखकर उसका आनंद ले सकेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: विदेश से लौटने वाले रडार पर, एमएमयू और स्टेटिक टीमें करेगी सैंपलिंग

ताजा समाचार

रामपुर: शीतल जल की ओर वापसी, छह ब्लॉकों में 60 कुओं का होगा जीर्णोद्धार
पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा एलान, अतिरिक्त उड़ानों का होगा संचालन, मंत्रालय का एयरलाइंस को निर्देश- न बढ़ाया जाए फ्लाइट्स का कियारा
रामपुर: गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो दबोचे
रबर फैक्ट्री: 1382 एकड़ भूमि पर कब्जे के लिए यूपीसीडा की कानूनी तैयारी पूरी, कोर्ट में होगा दावा
Pahalgam Attack LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Pahalgam Attack LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा