अयोध्या: विदेश से आने-जाने वालों पर होगी पैनी नजर-डीएम

केन्द्र सरकार की एडवाइजरी को लेकर डीएम ने दिए तैयारियों के निर्देश 

अयोध्या: विदेश से आने-जाने वालों पर होगी पैनी नजर-डीएम

अमृत विचार, अयोध्या। कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7 और केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को लेकर डीएम नितीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विदेश से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रहेगी और कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सर्विलांस को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग नब्बे प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन हमें हर तरह से सतर्क रहना होगा।

डीएम नितीश कुमार ने बताया कि कोरोना के नए वैरियंट की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बचाव व उपचार, अस्पतालों में बेड सहित सभी प्रकार की तैयारियां पहले से ही मुकम्मल हैं। डीएम ने आगे कहा कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। डीएम ने कहा कि जनपद में अधिकांश लोगों ने वैक्सीनेशन कराने के साथ ही बूस्टर डोज ले ली है, सभी सुरक्षित हैं। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि जनपद के लोग साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें ताकि कोरोना की संभावना को बढ़ने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें - अयोध्या: एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर