अयोध्या: अफसरों ने परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों में परखा मानक

अयोध्या: अफसरों ने परीक्षा केंद्र बनाए गए कॉलेजों में परखा मानक

अमृत विचार, सोहावल, अयोध्या। जिलाधिकारी के निर्देश पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में केन्द्र बनाए गए कालेजों का निरीक्षण शुरू हो गया है। इसके तहत केन्द्र बनाए गए कालेजों में मानक और अन्य व्यवस्था देखी जा रही है। सोहावल क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गये लगभग आधा दर्जन केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 मानक के विपरीत दिखाई पड़ी कमियों को इंगित कर दूर करने के निर्देश दिए गए है। एमएस नाज सुचित्तागंज, जनसमाज कालेज मुबारकगंज, बालकराम बालिका कालेज सुचित्तागंज, श्रीराम बल्लभा कालेज ड्योढ़ी बाजार, प्रताप नरायन इंटर कालेज पिरखौली के निरीक्षण में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर शामिल रहे। एसडीएम ने बताया कि सभी कालेजों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: प्रिंसिपल की तानाशाही से खफा डाक्टरों ने की हड़ताल, कामकाज ठप

ताजा समाचार