Covid Alert : हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म होगा अनिवार्य, सरकार कर रही विचार

Covid Alert : हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म होगा अनिवार्य, सरकार कर रही विचार

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच के विवरण या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधी एयर सुविधा फॉर्म को फिर से अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। चीन और कुछ अन्य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि के मद्देनजर देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई थी। 

यह भी पढ़ें- The Serpent : गोवा के रेस्तरां से Bikini Killer Charles Sobhraj की गिरफ्तारी फिल्म की शूटिंग जैसी थी

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि दुनिया के कुछ हिस्सों में मामलों में हाल में हुई वृद्धि के कारण चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस के लिए नमूनों की औचक (रैंडम) जांच की जायेगी। एक आधिकारिक सूत्र ने  कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय यात्रा से 72 घंटे पहले की गई आरटी-पीसीआर जांच के विवरण या चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण प्रमाण की जानकारी देने संबंधी एयर सुविधा फॉर्म को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। सूत्र ने बताया कि कुछ सप्ताह तक स्थिति पर नजर रखने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को हुई बैठक में निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया था। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अभी तक कोविड मामलों में कुल मिलाकर कोई वृद्धि नहीं हुई है। मांडविया ने कहा था, कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है।

हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आये है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है।

यह भी पढ़ें- भारत चीन के बीच हुई सैन्य कमांडर स्तर की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा...