अंबेडकरनगर: किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर: किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश जुटी पुलिस

अमृत विचार, अंबेडकरनगर/लखनऊ। अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच को गई किशोरी को घंटों बंधक बनाकर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, लैंगिक अपराध संरक्षण की धारा पांच तथा छह के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

पीड़िता को महिला आरक्षियों की अभिरक्षा में मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस संदिग्धों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। सूचना पर  सीओ शुभम कुमार ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा पीड़िता व उसके परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बताया जा रहा है कि पीड़िता किशोरी बुधवार की शाम लगभग छह बजे घर से अकेली कुछ दूर स्थित बाग में शौच के लिए गई थी। वह बाग में पहुंची थी कि वहां पहले से ही छिपकर बैठे तीन लोगों ने पीछे से पहुंचकर उसका मुंह दबाकर उसे सुनसान स्थान पर उठा ले गए। आरोप है कि लगभग चार घंटे तक बंधक बनाकर तीनों आरोपितों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से पीड़िता छूटी तो घर जाकर मां को आपबीती बताई।

सीओ ने मौके पर पहुंच की पूछताछ
गुरुवार को घटना की सूचना मिलने पर सीओ शुभम कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता व उसके परिजनों से बातचीत की। साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि किसी भी दशा में आरोपी बख्से नहीं जाएंगे। हर हाल में उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

मुखबिरों के सहारे संदिग्धों की तलाश 
बंधक बनाकर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी है। इस क्रम में मुखबिरों को भी लगाया गया है।साथ ही कई संदिग्धों को उठाकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी सार्थक नतीजे पर नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें:-'इनका वश चले तो देश को बिहार बना देंगे' वाला बयान पीयूष गोयल ने वापस लिया, कहा- अपमान का नहीं था इरादा

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू