लखनऊ: जेल में बंद Shine city के डायरेक्टर पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला   

लखनऊ: जेल में बंद Shine city के डायरेक्टर पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला   

लखनऊ, अमृत विचार। निवेशकों को करोड़ों का चूना लगाने वाले जेल में बंद शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर आसिफ नसीम के खिलाफ जेलर ने जालसाजी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आसिफ ने जेलर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जमीन का विक्रय करने के लिए अपने करीबी श्याम लाल को अधिकृत कर दिया था। जिसके आधार पर रजिस्ट्री ऑफिस में वह जमीन का बैनामा कर रहा था। 

लखनऊ जेल के जेलर राजेन्द्र सिंह के मुताबिक 20 अक्टूबर को आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ मुख्यालय ने शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ जांच के दौरान उन्हें तलब किया था। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि शाइन सिटी के डायरेक्टर आसिफ नसीम ने एक प्रस्ताव तैयार किया था, जिसमें आसिफ के हस्ताक्षर भी थे। यही नहीं आसिफ के हस्ताक्षर को उनके द्वारा प्रमाणित भी किया गया था।  जिसमें जेलर के साइन व मुहर थी, जेलर ने बताया कि जब उन दस्तावेजों को उन्होंने देखा तो उसमें उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। 

गोसाईगंज पुलिस के अनुसार लखनऊ जेलर राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर जेल में बंद शाइन सिटी के डायरेक्टर आसिफ नसीम के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -बड़ी खबर: Corona पर कल CM योगी करेंगे समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये जरूरी निर्देश