जौनपुर: कोहरे की चादर में लिपटा जनपद, शुरू हुआ ठंड का कहर

जौनपुर: कोहरे की चादर में लिपटा जनपद, शुरू हुआ ठंड का कहर

अमृत विचार, जौनपुर। शीतलहर ने दस्तक दे दिया है , बुधवार को भोर से लेकर दोपहर 11 बजे तक आसमान में कोहरे की चादर बिछी होने के कारण तापमान काफी कम रहा। वहीं ठंड बढ़ने से आम जन जीवन भी प्रभावित रहा। जगह-जगह लोग अलाव के सहारे अपने आप को सुरक्षित रखा, तो किसी ने ठण्ड में भी अपना कार्य किया। 

ठंड से जनता को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने क्या व्यवस्था की है? , इस सवाल का जवाब देते हुए एडीएम राम अक्षवर चौहान ने बताया कि ठंड से जनता को बचाने के लिए जिले में कुल 13 रैन बसेरा बनाया गया है , 251 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है । वहीं  शहर में एक स्थायी तथा दो अस्थायी नया रैन बसेरा बनाया गया है जिसमे कम्बल और रजाई की मुक्कमल व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें - जौनपुर: विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति पर विधायक ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार