पाकिस्तान में फिर गहराया बिजली संकट... रात 8 बजे तक खुलेंगी मार्केट, 10 बजे तक ही होंगी शादियां
इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान बिजली बचाने की योजना के तहत बाजारों और रेस्तरां को रात 8 बजे तक और विवाह स्थलों को रात 10 बजे तक बंद करने पर मजबूर कर देगा। पाकिस्तान मौजूदा समय में चौतरफा संकट से घिरा हुआ है, नकदी की कमी के अलावा, पाकिस्तान गंभीर बिजली संकट और मुद्रास्फीति का भी सामना कर रहा है। जून में रूस-यूक्रेन युद्ध और विनाशकारी बाढ़ ने देश के ऊर्जा संकट में इजाफा किया है। बाढ़ ने देश में कई संक्रामक रोगों को भी बढ़ावा दिया है, जिसमें मलेरिया सबसे बड़ी समस्या बन गया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 'राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण' कार्यक्रम शुरू किया है। यह आयोजन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र के कर्ज को कम करने के निर्देश के एक दिन बाद आया है। मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि केंद्र सरकार इस देशव्यापी योजना को लागू करने के लिए प्रांतों से संपर्क करेगी। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि गुरुवार तक अंतिम फैसला लिया जाएगा।
आसिफ ने कहा, "अगले कुछ दिनों में हम इस राष्ट्रीय परियोजना के साथ सभी प्रांतों से संपर्क करेंगे और फिर गुरुवार को ऊर्जा संरक्षण नीति को अंतिम मंजूरी दी जाएगी।" इस योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि शादी के हॉल के खुलने का समय रात 10 बजे तक सीमित होगा, जबकि रेस्तरां, होटल और बाजार रात 8 बजे तक बंद हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि रेस्तरां के बंद होने के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाए जाने की कुछ गुंजाइश हो सकती है। मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर 20 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर घर से काम करते हैं, तो इससे देश के 56 अरब रुपये बचाए जा सकते हैं। वहीं, ऐसे ही कुछ कदमों से देश 62 अरब रुपये बचाने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़ें:- फिर कोरोना से चीन में मौत का तांडव, भारत में वैक्सीन बनाने वाले पूनावाला बोले- घबराने की जरूरत नहीं