बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने मंदिर निर्माण को दिए 11 लाख

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने मंदिर निर्माण को दिए 11 लाख

अयोध्या,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन से पूर्व रूहेलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 लाख रुपये दान किए हैं। इस बाबत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी को प्रस्ताव पत्र भी सौंपा था। बरेली …

अयोध्या,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन से पूर्व रूहेलखंड एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 लाख रुपये दान किए हैं। इस बाबत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी को प्रस्ताव पत्र भी सौंपा था।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने गुरुवार 30 जुलाई को संस्थान के स्प्रिंग डेल कॉलेज बिचपुरी रोड बरेली शाखा स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शाखा से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अयोध्या भारतीय स्टेट बैंक नया घाट खाता संख्या 39161495808, आईएफएससी कोड एसबीआईएन0002550 में इलेक्ट्रॉनिक अंतरण विधि से 11 लाख रुपये की रकम का हस्तांतरण किया।

शुक्रवार को कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल के प्रतिनिधि की ओर से रकम का चेक और पत्र की प्रति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र व ट्रस्ट के चारों धाम मन्दिर स्थित शिविर कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता को सौंपी गई।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का संचालन वर्ष 1998 में स्थापित रोहिलखंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। वर्तमान समय में यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज व अन्य कालेजों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा संस्थान की ओर से 750 बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है जिसमें मुफ्त इलाज,परामर्श,भर्ती व बेड आदि की सुविधा है।

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से जन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग का 7 फरवरी 20 को प्रस्ताव किया गया था।