बरेली: जारी है कोहरे का कहर, रेल यात्रियों को ब्लाक भी दे रहा दर्द

कैंट से रसुईया के बीच 1 घंटे के ब्लाक ने बिगाड़ा संचालन, दिल्ली में ब्लाक के कारण भी ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित

बरेली: जारी है कोहरे का कहर, रेल यात्रियों को ब्लाक भी दे रहा दर्द

बरेली, अमृत विचार। एक तरफ से कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, तो दूसरी तरफ अलग-अलग सेक्शन में चल रहे ब्लाक यात्रियों को तकलीफ दे रहे हैं। मंगलवार को बरेली कैंट से रसुईया के बीच लिए गए ब्लाक के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। राज्यरानी एक्सप्रेस को परसाखेड़ा के पास तो मालगाड़ी बरेली जंक्शन पर रोकी गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: राजकीय संप्रेक्षण गृह में कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण आरंभ

इससे पहले बेगमपुरा एक्सप्रेस को भी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी देर रोकना पड़ा जबकि इस ट्रेन का बरेली में स्टापेज नहीं है। यह ट्रेन मुरादाबाद के बाद सीधे शाहजहांपुर में रुकती है। रेल अधिकारियों के मुताबिक बरेली कैंट से रसुईया के बीच दोपहर 1.15 बजे से 2.15 बजे तक डाउन लाइन पर ब्लाक लिया गया था। ब्लाक खत्म होने के बाद इस लाइन से ट्रेनों को गुजारा गया।

इसके अलग-अलग सेक्शन में चल रहे ब्लाक और कोहरे के कारण भी काफी संख्या में ट्रेनें अप व डाउन लाइन पर देरी से पहुंची। 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 1 घंटा 53 मिनट, 13151 कोलकाता जम्मूतवी 2 घंटा 44 मिनट, 13005 हावड़ा अमृतसर मेल 2 घंटा 42 मिनट, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटा, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 3 घंटा 36 मिनट,

22317 हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटा 16 मिनट, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस 2 घंटा, 20503 राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटा, 15909 अवध असम एक्सप्रेस 3 घंटा 21 मिनट, 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटा, 13151 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटा 34 मिनट, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 4 घंटा 21 मिनट, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 2 घंटा 49 मिनट 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 6 घंटा 34 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

5 घंटे देरी से रवाना हुई आला हजरत: दिल्ली मंडल के पटेल नगर में 21 दिसंबर तक पूर्व नॉन इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से काफी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित है।

मंगलवार 14311 आला हजरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटा देरी से रवाना हुई। बरेली जंक्शन से इस ट्रेन के चलने का समय सुबह 6.35 बजे है। जबकि मंगलवार को यह ट्रेन 11.35 बजे रवाना की गई। हालांकि रेलवे द्वारा यात्रियों को पूर्व में ही इसकी सूचना दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: वृंदावन गए रेता बजरी विक्रेता के घर लाखों की चोरी

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक