काशीपुर: क्रेडिट कार्ड से कटौती के नाम पर ठगे दस हजार, रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर: क्रेडिट कार्ड से कटौती के नाम पर ठगे दस हजार, रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। क्रेडिट कार्ड से कटौती के नाम पर साइबर ठग ने पीड़ित के खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला किला निवासी गौरव चतुर्वेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे उनके फोन पर कॉल आई। जिसमें कॉलर ने खुद को एक बैंक अधिकारी बताकर कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड से हर माह 1500 रुपये कटेंगे। जिसे रोकने के लिए कॉलर ने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा।

जिस पर विश्वास कर साइबर ठग के बताए अनुसार पीड़ित ने एप डाउनलोड कर उसके कहे अनुसार प्रक्रिया अपनाई, तो उसके खाते से 10590 रुपये कट गए। वहीं रिटर्न कॉल करने पर कोई जबाव न आने पर पीड़ित को अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद