छत्तीसगढ़: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज एक नक्सली को मार गिराया गया। घटना स्थल पर हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गयी है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय ने बताया कि सुबह मिरतुर थाना से जिला रिजर्व पुलिस के जवान गश्त में निकले थे, जैसे ही जवान तिमेनार और पोरावाड़ा जंगल के पास पहुंचे, घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू करी दी। एक घंटे तक गोलीबार चली। घटना स्थल से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया। क्षेत्र में गश्त जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पोरोवाड़ा-तिमेनार गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आज सुबह लगभग 10 बजे एक नक्सली को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में बीजापुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के संयुक्त दल को गश्त पर भेजा गया था। दल जब पोरोवाड़ा-तिमेनार गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें- गरीब आवास योजना पर छत्तीसगढ़ सरकार से रोक हटवाई जाए: अरुण साव