बरेली: बीईओ पर यूटा ने लगाया गंभीर आरोप, कमिश्नर को सौंपा पत्र

बरेली: बीईओ पर यूटा ने लगाया गंभीर आरोप, कमिश्नर को सौंपा पत्र

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के पदाधिकारियों ने सोमवार को कमिश्नर को पत्र सौंपकर ब्लाक क्यारा के खंड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में जांच कराने की मांग की है। कमिश्नर को सौंपे गए पत्र में बताया कि चौबारी स्थित संविलियन स्कूल में प्रधानाचार्य कमलेश्वर बाबू द्वारा बच्चे से पंखा कराने के मामले की जांच एडी बेसिक ने ब्लाक के बीईओ को सौंपी थी।

मामले में एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ था। आरोप है कि एडी बेसिक के आदेश के बाद भी बीईओ ने मामले में जांच नहीं की। जबकि उन्होंने स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से मामले की जानकारी ली थी। आरोप है कि प्रधानाचार्य से साठगांठ कर बीईओ ने जांच रिपोर्ट सौंपी नहीं। संगठन ने इस संबंध में एडी बेसिक व बीएसए को भी पत्र सौंपा है।

यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कमिश्नर से किसी प्रशासनिक अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। मामले में खंड शिक्षा अधिकार भानु शंकर गंगवार ने बताया कि सोमवार शाम को जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए कार्रवाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली जंक्शन का जीआरपी स्टाफ बॉडी वार्न कैमरों से लैस