FIFA WC Final 2022 के दौरान 25 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा Google Search Traffic 

FIFA WC Final 2022 के दौरान 25 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा Google Search Traffic 

लुसैल। अर्जेंटीना ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मैच में तय 90 मिनट, 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम और उसके बाद पेनल्टी शूटआउट को मिलाकर कुल 12 गोल हुए। एकस्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी। 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया है कि फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल के दौरान गूगल सर्च का ट्रैफिक 25 वर्षों के उच्चतम स्तर पर था। पिचाई ने कहा, ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी दुनिया एक ही चीज़ के बारे में सर्च कर रही है। अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा विश्व कप जीता।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद कहा, लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के कप्तान) से ज्यादा इसका कोई हकदार नहीं है। उन्होंने कहा, मेरी राय में मेसी फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी हैं। यह सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक था।

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के नाम फीफा विश्व कप में सर्वाधिक मैच (26) खेलने और सर्वाधिक विश्व कप मैचों (19) में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। विश्व कप में मैदान पर सर्वाधिक समय (2,314 मिनट) बिताने का रिकॉर्ड भी मेसी के नाम है। वहीं, मेसी ने विश्व कप में प्लेयर ऑफ द मैच के सर्वाधिक (11) अवॉर्ड जीते हैं।

फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना से फ्रांस के हारने के बाद पेरिस और फ्रांस के अन्य शहरों में दंगे हुए जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने पेरिस और लियों की सड़कों पर फैली अराजकता की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। वीडियोज़ में फ्रांस पुलिस सड़कों पर गश्त करती दिखी।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 2022 फीफा विश्व कप जीतने के बाद पहला पोस्ट लिखा है। फाइनल में फ्रांस को हराने के बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, "हमने फिर साबित कर दिया कि...जब हम एकजुट होकर लड़ते हैं तो अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं।

फ्रांस के 23-वर्षीय स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे ने फीफा विश्व कप 2022 में सर्वाधिक (8) गोल दागे। उनके बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी का स्थान है जिन्होंने 7 गोल दागे। वहीं, फ्रांस के ओलिवियर गिरौड और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज़ ने 4-4 गोल दागे। ब्राज़ील के रिचार्लिसन और पुर्तगाल के गोंसालो रामोस सहित 7 खिलाड़ियों ने 3-3 गोल दागे।

फीफा विश्व कप-2022 जीतने के बाद कप्तान लियोनेल मेसी को कंधों पर उठाए अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फीफा विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, "ऐतिहासिक।" मेसी ने रविवार को फ्रांस के खिलाफ फाइनल में 2 गोल और पूरे टूर्नामेंट में 7 गोल दागे।

2022 फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अर्जेंटीना की जीत के बाद टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ड्रेसिंग रूम में टेबल पर चढ़कर कूदते दिखे। सामने आए वीडियो में मेसी पहले ट्रॉफी को लेकर टेबल पर कूदे और फिर उसे टेबल पर रखकर टीम के साथ डांस किया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप जीता है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के अर्जेंटीना से हारने के बाद किलियन एम्बाप्पे को सांत्वना देते दिखे जिसकी तस्वीर वायरल हुई है। एम्बाप्पे की हैट्रिक की बदौलत एक्स्ट्रा टाइम के बाद मैच 3-3 की बराबरी पर था। एम्बाप्पे 56-वर्षों में विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर हैं।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल में फ्रांस को हराने के बाद 'गोल्डन बॉल' अवॉर्ड लेते समय फीफा विश्व कप की ट्रॉफी को चूमा। फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल में 2 गोल और पूरे टूर्नामेंट में 7 गोल दागने के लिए मेसी को 'गोल्डन बॉल' अवॉर्ड मिला जो टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलता है।

फीफा विश्व कप 2022 की ट्रॉफी उठाए अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी की एक तस्वीर वायरल हो गई है जिसमें वह एक काला बिश्ट (अरब देशों में पुरुषों की एक पारंपरिक पोशाक) पहने दिखे। मेसी को यह बिश्ट पुरस्कार समारोह के दौरान फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने पहनाया था।

लियोनेल मेसी की पत्नी ऐंटोनेला रोकुज़ो ने उनके और उनके बच्चों संग 2022 फीफा विश्व कप की जीत का जश्न मनाते मेसी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, "हमें कभी हार न मानना और अंत तक लड़ना सिखाने के लिए धन्यवाद।" उन्होंने लिखा, "हम जानते हैं कि आपने इतने वर्षों में क्या झेला...आप क्या पाना चाहते थे।"

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फीफा विश्व कप-2022 जीतने के बाद संन्यास लेने के बारे में पूछे जाने पर कहा है, नहीं, मैं राष्ट्रीय टीम से संन्यास नहीं ले रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं अर्जेंटीना की जर्सी में विश्व कप चैंपियन के रूप में खेलना जारी रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा, "हमने बहुत कुछ झेला...लेकिन हमने जीत हासिल की।

कतर में फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में स्टेडियम में मौजूद रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया है कि उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे से क्या कहा था। मैक्रों ने कहा, मैं उनकी (एम्बाप्पे) तरह ही दुखी था लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्होंने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है।

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना की जीत की घोषणा होते ही टीम के कप्तान लियोनेल मेसी की प्रतिक्रिया का एक वीडियो वायरल हो गया है। गोंज़ालो मोंटिएल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जिसके बाद मेसी घुटनों पर बैठ गए और साथियों ने उन्हें गले लगा लिया। अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया।

अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप जीतने के बाद रविवार रात कोलकाता में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर जश्न मनाया। सामने आए वीडियोज़ में लोग अपने हाथों में लियोनेल मेसी की तस्वीरें पकड़े, सड़कों पर नाचते और जुलूस निकालते दिखे। एक ट्विटर यूज़र ने जुलूस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, लगता है जैसे कोलकाता ने विश्व कप जीत लिया है।

अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज़ ने फ्रांस के खिलाफ फीफा विश्व कप-2022 जीतने के बाद गोल्डन ग्लव ट्रॉफी के साथ अश्लील जेस्चर किया। मार्टिनेज़ को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया और उन्होंने अपनी ट्रॉफी लेने के बाद उसे अपने प्राइवेट पार्ट के सामने रखकर लहराया। पूर्व फुटबॉलर गैरी लाइनकर ने कमेंट्री के दौरान कहा, नहीं! ऐसा मत करो, एमी।

फीफा विश्व कप के किसी संस्करण में सर्वाधिक गोल दागे जाने का रिकॉर्ड 2022 के संस्करण में टूट गया। फीफा विश्व कप-2022 में कुल 172 गोल दागे गए। पिछला रिकॉर्ड 1998 और 2014 के संस्करणों में बना था जिनमें 171-171 गोल दागे गए थे। स्पेन ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराकर 2022 संस्करण की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें : Deepika Padukone In FIFA : दीपिका ने फीफा विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण के बाद कहा- इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकती थी

 

ताजा समाचार

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी