काकोरी बलिदान दिवस: शहीदों को मेयर ने अर्पित की श्रद्धांजलि, डिप्टी CM भी रहे मौजूद

काकोरी बलिदान दिवस: शहीदों को मेयर ने अर्पित की श्रद्धांजलि, डिप्टी CM भी रहे मौजूद

अमृत विचार, लखनऊ। आज काकोरी बलिदान दिवस के मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने काकोरी शहीद स्मारक पर वीर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक  अशुतोष टण्डन, नीरज बोरा, जयदेवी, अम्बरेश कुमार, लाल जी निर्मल एवं जिलाध्यक्ष कृष्ण लोधी मौजूद रहे। इस मौके पर मेयर संयुक्ता भाटिया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा काकोरी शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उन्होंने कहा भारत उनके योगदान का हमेशा कर्जदार रहेगा।

इसके साथ ही बच्चों ने काकोरी एक्शन के वीर सपूतों के चित्र रंगोली से बनाकर लोगों मन मोह लिया। रंगोली से ट्रेन एक्शन डे सहित चंद्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह, तिरंगा आदि के रंग बिरंगे मनमोहक चित्र बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। काकोरी शहीद दिवस की 95 वीं वर्षगांठ पर शहीद स्मारक काकोरी में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रमों में जनपदीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शुभम यादव, द्वितीय स्थान पर रौनक कश्यप, तथा तृतीय स्थान पर भूमिका भारतीय रही।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: अलाव से लगी रजाई में आग, वृद्धा जली