हाथियों के उत्पात का मामला लोकसभा में उठा, वन राज्यमंत्री बोले- झारखंड में सच में हाथियों का आतंक बहुत अधिक
नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने हाथियों के उत्पात के कारण लोगों की मृत्यु पर चिंता जताते हुए सरकार से इस बारे में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।
लोकसभा में पूरक प्रश्न के माध्यम से सदस्यों ने झारखंड, तमिलनाडु सहित कई अन्य राज्यों में हाथियों के उत्पात का मुद्दा उठाते हुए सरकार से सवाल किए और कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार किस तरह के कदम उठा रही है।
पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि झारखंड में सच में हाथियों का आतंक बहुत अधिक है और उस स्थित से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
हाथियों के कुचलने से हुई मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाथियों द्वारा लोगों को मारे जाने पर राज्यों से भी मुआवजा दिया जाता है और राज्य सरकारें पांच लाख रुपये मुआवजा देती है।
उन्हें समय पर मुआवजा दिया जाना चाहिए। उनका कहना था कि फसल के लिए भी मुआवजा दिया जाता है और वह भी समय पर दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : ग्लेनमार्क फार्मा को जेनेरिक दवा के लिए यूएसएफडीए की मिली मंजूरी