कर्नाटक विधानसभा के हॉल में सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस ने जताया विरोध, BJP बोली- तो क्या दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाएं 

कर्नाटक विधानसभा के हॉल में सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस ने जताया विरोध, BJP बोली- तो क्या दाऊद इब्राहिम की फोटो लगाएं 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा के हॉल में सोमवार को विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर का अनावरण किया गया जिसका कांग्रेस ने विरोध किया। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी. के. शिवकुमार ने कहा कि हम विधानसभा में बीजेपी के भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस तस्वीर को लगाया है। बकौल शिवकुमार, बीजेपी विधानसभा की कार्यवाही बाधित करना चाहती है।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में बढ़ रही है महाराष्ट्र से आने वाले बाघों की संख्या, जानिए क्या है वजह

कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष विधानसभा की कार्यवाही बाधित करना चाहती है, इसलिए वे यह फोटो लेकर आए हैं, क्योंकि कांग्रेस उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाने जा रहे ही। उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा सुवर्ण विधान सौधा में विवादास्पद स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की तस्वीर लगाने के राज्य भाजपा के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कर्नाटक विधानसभा हॉल में वीडी सावरकर की फोटो का अनावरण करने के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के साथ विरोध किया है। सिद्धारमैया ने वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और कई अन्य लोगों की तस्वीर लगाए जाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी। कांग्रेस का कहना है कि सावरकर एक विवादित शख्सियत थे, तो उनका सम्मान क्यों किया जा रहा है। सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में इससे भी बढ़े मुद्दे मौजूद हैं लेकिन उनपर कोई बात करने को तैयार नहीं है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आगे कहा कि कर्नाटक में बेरोजगारी, लैंड एक्विजिशन और किसान जैसे कई अहम मुद्दे हैं, जिनपर सरकार चर्चा नहीं करती। उन्होंने कहा कि यह कोई विरोध नहीं है, यह हमारी मांग है कि सभी राष्ट्रीय नेताओं और समाज सुधारकों की तस्वीरें कर्नाटक विधानसभा हॉल में लगाई जाएं। स्पीकर ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने का एकतरफा फैसला लिया है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी की तस्वीर लगाने के खिलाफ नहीं हैं। सरकार कानून व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार ने कहा कि सरकार ने विपक्ष के दबाव में काफी समय बाद विधानसभा का सत्र बुलाया। उन्होंने कहा इस सेशन में कांग्रेस राज्य सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर चर्चा करना चाहती थी। इसके अलावा हम राज्य चुनाव आयोग की ओर से तैनात किए गए 8000 से ज्यादा बीएलओ को लेकर भी चर्चा कराना चाहते थे। उनपर आरोप है कि वो वोटरों का डाटा चोरी कर सरकार से साथ साझा कर रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वीर सावरकर की (फोटो) लगाने से आपको दुख हुआ। सिद्धारमैया को पूछिए दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना वायरस से संक्रमित