मेरठ: मिशन शक्ति के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्धों से की गई पूछताछ

मेरठ: मिशन शक्ति के तहत चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्धों से की गई पूछताछ

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ पुलिस ने रविवार सुबह मिशन शक्ति अभियान के तहत एन्टीरोमियो टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व पार्क आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। टीम ने संदिग्ध लोगों के नाम और मोबाइल नंबर लेकर सूची तैयार की। 

ये भी पढ़ें- मेरठ: बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, घर के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने का किया था विरोध

लगातार बढ़ रही छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए थानों की एंटीरोमियो टीम ने रविवार को सुबह से ही अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध दिखने वाले लोगों से टीम ने पूछताछ की। टीम ने बाजार, पार्क आदि जगह पर मौजूद महिलाओं व युवतियों को  विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 181,112,108, @wpl1090 की जानकारी दी। साथ ही आस पास रहने वाली महिलाओं और युवतियों को भी जागरूक करने की अपील की।

ये भी पढ़ें- मेरठ: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, घर लौट रहे युवक की मौत