रायबरेली : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

रायबरेली : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

अमृत विचार,रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा बाजार से घर जा रहा बाइक सवार युवक ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर घायल हो गया था। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पहुंचते ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पूरे अयोध्या मजरे अरखा गांव निवासी टिरु (32 वर्ष)शनिवार की देर रात बाइक से अरखा बाजार से घर जा रहा था। तभी सादे की बाजार गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया।

जहां उसकी गंभीर हालत देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली : आदित्य हत्याकांड में सोमू ढाबा पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ताजा समाचार