अयोध्या : सम्मानित होंगी लोक गायिका नेहा राठौर व पत्रकार उर्मिलेश

सोमवार को माटी रतन सम्मान से नवाजेगा अशफाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शहीद संस्थान

अयोध्या : सम्मानित होंगी लोक गायिका नेहा राठौर व पत्रकार उर्मिलेश

अमृत विचार, अयोध्या । अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पांडेय ने बताया कि अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस पर संस्थान का आयोजन सोमवार को सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित सभी आयोजन प्रेस क्लब में प्रात: काल 11बजे से होंगे।

श्री पांडेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान, शांति सिंह स्मृति सहायता, गीता देवी पांडेय निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार भी इसी आयोजन में प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माटी रतन सम्मान पाने वाले में नेहा सिंह राठौर अपने ससुराल अकबरपुर पहुंच गई है,।

जबकि प्रो याकूब यावर रविवार को तथा उर्मिलेश सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान अपना आयोजन शहीदों की मूर्ति पूजा के लिए नहीं करता है बल्कि उनके विचारों को नयी पीढ़ी तक ले जाकर शोषण मुक्त, लोकतांत्रिक, समाजवादी समाज की रचना कर सकें।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी : श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई,13 घायल