बहराइच : गन्ना लदा ट्राला में एंबुलेंस भिड़ी, पीछे से अन्य पांच वाहन भी जा भिड़े

बहराइच :  गन्ना लदा ट्राला में एंबुलेंस भिड़ी, पीछे से अन्य पांच वाहन भी जा भिड़े

अमृत विचार, बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर रविवार सुबह 7:00 बजे गन्ना लदी ट्राला में पीछे से एंबुलेंस जा भिड़ा। कोहरे में प्राइवेट बस समेत अन्य पांच वाहन भी भिड़ गए। हादसे में 4 लोग के घायल होने की सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ कई वाहन भिड़ने से हाईवे पर जाम लग गया। सुबह 9:00 बजे तक वाहनों को हटवाया गया, इसके बाद आवागमन बहाल हुआ।

जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टेडवा उजार गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। रविवार सुबह 7:00 बजे रूपईडीहा से लखनऊ जा रही एंबुलेंस ट्राली से पीछे भिड़ गई। जिससे एंबुलेंस चालक घायल हो गया। इसके कुछ देर बाद ही प्राइवेट बस, कार समेत अन्य पांच वाहन एक एक कर भिड़ते चले गए। जिससे सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों की कतार लग गई।

बीच सड़क पर वाहनों के भिड़ने से जाम लग गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा और उप निरीक्षक विंदेश्वरी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चार लोगों को हल्की फुल्की छोटे आईं हैं। इनमें लखनऊ के गुडंबा निवासी एंबुलेंस चालक संतोष कुमार समेत अन्य शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क से वाहनों को हटवा दिया गया है। आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो गया है। प्राइवेट बस समेत अन्य वाहन दुर्घटना के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद : शूटआउट में हिस्ट्रीशीटर ढेर, 25 हजार का था इनामिया

 

 

ताजा समाचार

Manmohan Singh Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर व्यक्त किया शोक
Bareilly: एक और घोटाला, 18 हजार की कीमत का चाइनीज प्रिंटर और बनाया 58000 रुपये का बिल
IND vs AUS 4th Test : सीईओ निक हॉकले बोले-क्रिकेट के मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं
Mahakumbh 2024: महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का हब बनेगा कानपुर सेंट्रल...प्रयागराज से आने वाले दिल्ली रूट के यात्रियों को मिलेंगी स्पेशल ट्रेनें
AKTU में 100 करोड़ की इनोवेशन निधि को मंजूरी, Innovation and Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए खर्च होगी धनराशि
बहराइच: डिगिहा तिराहा के पास नाले में मिला नवजात का शव, जानिए क्या बोले लोग...