बरेली: जिला अस्पताल में जल्द होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण

बरेली: जिला अस्पताल में जल्द होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण

बरेली, अमृत विचार। कोविड की दूसरी लहर की दस्तक के बाद जिले में बड़ी संख्या में संक्रमितों ने ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा दी। भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन ने जिले में पांच सरकारी अस्पतालों सीएचसी बहेड़ी, आंवला, नवाबगंज, 300 बेड अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, लेकिन वर्तमान में यह प्लांट धूल फांक रहे हैं। वहीं अब जिला पुरुष अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की कवायद तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चे से पंखा कराने पर शिक्षक पर कार्रवाई

छह माह पूर्व भी यहां ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को स्वीकृति मिली थी लेकिन जो स्थान प्लांट निर्माण के लिए चिन्हित किया था वहां कार्यदायी संस्था ने प्लांट का निर्माण ठीक प्रकार से न होने का तर्क देकर आपत्ति लगा दी थी। शनिवार को लखनऊ से आई टीम ने जिला अस्पताल में भूमि का जायजा लिया। अस्पताल में लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी है। एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि अस्पताल में प्लांट लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसे मंजूरी मिल गई है। प्लांट लगाने के लिए मोर्चरी के पास पड़ी खाली जमीन टीम को दिखाई गई है। जिसका चुनाव कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 45 दिन से संविदा कर्मचारियों का क्रमिक अनशन जारी

 

ताजा समाचार