बरेली: बच्चे से पंखा कराने पर शिक्षक पर कार्रवाई

बरेली: बच्चे से पंखा कराने पर शिक्षक पर कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। चौबारी स्थित संविलियन स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलेश्वर बाबू शर्मा को विवादास्पद परिस्थितियों में संलिप्त रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। शुक्रवार को एडी बेसिक ने यह कार्रवाई कर बीएसए व प्रधानाचार्य को पत्र भेज दिया। बीते दिनों अमृत विचार ने प्रधानाध्यापक के स्कूल में बच्चे से हाथ का पंखा कराने के मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसका अफसरों ने संज्ञान लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 45 दिन से संविदा कर्मचारियों का क्रमिक अनशन जारी

एडी बेसिक की ओर से बीएसए को भेजे गए पत्र के अनुसार मामले की जांच संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई थी, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी लगातार प्रधानाध्यापक की जांच करने के बजाय मामले पर पर्दा डालते रहे। इस संबंध में एडी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी से जांच आख्या भी मांगी गई, लेकिन नहीं दी गई । उधर, प्रधानाध्यापक अपना पक्ष रखने के बजाय एक अनुदेशक पर ही उल्टा आरोप लगाने लगे। जारी पत्र के मुताबिक प्रधानाध्यापक शिक्षक कार्य के प्रति सजग नहीं रहते हैं ।

प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच के बाद प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की गई है। उनकी कई और भी गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
गिरिवर सिंह, एडी बेसिक

ये भी पढ़ें- बरेली: मिलावटी बेसन बेचने पर फैक्ट्री में दबिश, व्यापारी पिता-पुत्र फरार

 

ताजा समाचार