अयोध्या: दर्शकों के लिए खोला जाएगा अमर शहीद अशफाक उल्ला खां स्थल, जानें क्या है Entry Time

अयोध्या: दर्शकों के लिए खोला जाएगा अमर शहीद अशफाक उल्ला खां स्थल, जानें क्या है Entry Time

अमृत विचार, अयोध्या। अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कारागार के शहीद स्थल पर हो रहे कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन 10 विशिष्ट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कमिश्नर गौरव दयाल मौजूद रहे। 

कमिश्नर गौरव दयाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए युवाओं को संदेश दिया कि हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अब प्रतिदिन सुबह 10 से 3 बजे तक अमर शहीद अशफाक उल्ला खां स्थल दर्शकों के अवलोकन हेतु खोला जाए।

एस बी सागर प्रजापति के संयोजन में निबन्ध, रंगोली तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध में अयोध्या एकेडमी की आराध्या यादव को प्रथम, सागर कला भवन अयोध्या की रिद्धिमा गुप्ता को द्वितीय, कनौसा कान्वेंट स्कूल की मनाशा गुप्ता को तृतीय व शौर्य प्रताप सिंह, ऋषभ वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, जयंती, सिपाली कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रियंका सिंह को प्रथम, लवली वर्मा को द्वितीय, श्रृष्टि सिंह को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, जिला कारागार अधीक्षक डॉ. शशि कांत मिश्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा