राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे, CM गहलोत बोले- कोई कमी नहीं रखी, एक से बढ़कर एक काम किए
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि आज हमारे कार्यकाल को 4 साल पूरे हुए हैं। हमने कोई कमी नहीं रखी है। हमने एक से बढ़कर एक काम किए हैं... हमने हर परिवार का ध्यान रखा है। आज 4 साल पूरे होने के बाद भी जनता में सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है।
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जेकेके जयपुर https://t.co/kjf37u159J
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में काम में कोई कमी नहीं रखी और एक से बढ़कर एक काम किए। गहलोत ने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर यहां जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक काम किए और कोई कमी नहीं रखी।
Come, let's reiterate our dedication and commitment to work together tirelessly for an all round development of Rajasthan.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 17, 2022
उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं में हर परिवार, हर वर्ग का ध्यान रखा है। गहलोत ने कहा कि चार साल में जनता में सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा, यह पहला मौका है कि चार साल के कार्यकाल के बाद भी राज्य सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी राज्य सरकार की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन पर जोर दिया है। राज्य में कानून का राज है और कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की, ममता, सोरेन, तेजस्वी हुए शामिल