कर्नाटकः  कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने किया मंगलुरु विस्फोट से जुड़े बयान का बचाव 

कर्नाटकः  कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने किया मंगलुरु विस्फोट से जुड़े बयान का बचाव 

कोप्पल (कर्नाटक)। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने राज्य के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह मतदाता आंकड़ा चोरी कांड पर पर्दा डालने की ‘बड़ी कोशिश’ कर रही है। उन्होंने अपने उस बयान का बचाव करने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें - कोर्ट ने दिया EWS श्रेणी के बच्चों का निजी स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश

जिसमें कहा गया था कि मंगलुरु प्रेसर कुकर विस्फोट की ‘साजिश’ भाजपा सरकार ने रची थी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह इस मामले में किसी का समर्थन नहीं चाहते और इस मामले में उन्हें मिली सूचनाएं और उनका रुख ‘पक्का’ था।

अपने हालिया बयान के सिलसिले में शिवकुमार ने कहा, ‘‘ कुकर विस्फोट मामले में हमने जो कहा है, वह यह है कि मंगलुरु पुलिस आयुक्त ने घटना के बाद कहा: यह पता लगाया जाना है कि विस्फोट के पीछे जो व्यक्ति है वह आतंकवादी है या नहीं, जांच अभी किया जाना है। वह (आरोपी) बातचीत करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि वह अचेतन स्थिति में है और मीडिया को जल्दबाजी में किसी निर्णय पर नहीं पहुंचना चाहिए।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ लेकिन इस मुद्दे पर मंगलुरु आयुक्त के बयान से पहले ही भाजपा ने मतदाता आंकड़ा चोरी कांड से जनता का ध्यान बंटाने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का इस्तेमाल किया।’’ इसके पहले दिन में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक पीसीसी अध्यक्ष के रूप में शिवकुमार को यह कहना शोभा नहीं देता कि विस्फोट एक तरह का पर्दा डालने का कृत्य था।

शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया था कि मंगलुरु प्रेसर कुकर विस्फोट की साजिश भाजपा सरकार ने मतदाता आंकड़ा चोरी कांड से ध्यान बंटाने के लिए रची थी। 19 नवंबर को हुए इस विस्फोट का उल्लेख करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘‘ डीजीपी को बिना जांच के यह ऐलान करने के लिए किसने कहा था कि यह एक आतंकवादी कृत्य था?

आतंकवादी कौन है? क्या यह मुंबई, दिल्ली, कश्मीर या पुलवामा जैसा आतंकवादी कृत्य था? शिवकुमार के बयान की सत्ताधारी भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। फिलहाल राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - CM शिवराज ने की मंच से दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: गुलरिया चीनी मिल में करंट लगने से मजदूर की मौत, हाईवे किया जाम
बाराबंकी : आग से जलकर मां व दो बच्चों की मौत, पति मासूम गंभीर
हिस्ट्रीशीटर सऊद अख्तर को हत्या के प्रयास में 10 साल कैद: कानपुर में बसपा नेता पिंटू सेंगर पर की थी फायरिंग, पप्पू स्मार्ट की हाजिरी माफी याचिका निरस्त
आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा