गरमपानी: नंदा गौरा के आवेदन को कठिन शर्तों से पंचायत प्रतिनिधि नाराज

गरमपानी: नंदा गौरा के आवेदन को कठिन शर्तों से पंचायत प्रतिनिधि नाराज

गरमपानी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के आवेदन को कठिन शर्तें रखे जाने से पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई है। आवेदन की शर्तों को सरलीकरण किए जाने की मांग की है। आरोप लगाया कि आवेदन की समय सीमा तो बढ़ा दी गई पर कठिन शर्तों से कई बेटियां योजना से वंचित रह सकती हैं।

बेटियों के लिए संचालित होने वाली नंदा गौरा योजना में पहले समय कम होने से कई बेटियां योजना से वंचित रह गई। जन दबाव बढ़ा तो मामला सरकार तक जा पहुंचा। समय सीमा तो बढ़ा दी गई है पर अब कठिन शर्तें होने से योजना से बेटियों को लाभान्वित होने पर संकट बढ़ गया है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार योजना में कठिन शर्ते रखी गई हैं जिस वजह से लाभार्थियों को लाभ ना मिल पाने का संशय बना हुआ है।

कठिन शर्ते होने से प्रदेशभर की बेटियां योजना से वंचित रह सकती हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव के अनुसार आवेदन फार्म में पंचायत कर अदायगी का प्रमाण मांगा गया है जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने की शर्त समझ से परे है। वहीं कुछ अन्य शर्तों पर भी गहरी आपत्ति जताई है। संगठन के प्रदेश सचिव ने चेतावनी दी है कि यदि शर्तों का सरलीकरण नहीं किया गया तो पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी