बहराइच: दो सप्ताह से गोकुलपुर गांव की बिजली गुल, अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग

अंधेरा होने से जंगली जीवों के हमले का रहता है खतरा

बहराइच: दो सप्ताह से गोकुलपुर गांव की बिजली गुल, अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग

अमृत विचार, मुर्तिहा/ बहराइच। जंगल से सटे गोकुलपुर गांव में दो सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि तकनीकी खामी को दूर करने में बिजली विभाग नाकाम है। जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। जंगल से सटा गांव होने के चलते वन्य जीवों के खतरे की आशंका बनी रहती है।

मिहिपुरवा विकास खंड अंर्तगत ग्राम पंचायत गोकुलपुर गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव में दो सप्ताह पूर्व एचटी लाइन लटक गई थी। इसकी जानकारी गांव के लोगों पावर हाउस मोतीपुर के अधिकारियों से की, लेकिन शिकायत के कई दिन बीत गए। कर्मचारी तकनीकी खामी को दूर करने नहीं पहुंचे। जिसके चलते दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है। 

गांव निवासी अजय यादव, प्रदीप यादव, बुधराम, अशोक कुमार और शिव कुमार ने बताया कि जंगल से सटा गांव होने के चलते वन्य जीवों के हमले का खतरा अंधेरे में बढ़ जाता है। लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे गांव के लोग अंधेरे में रह रहे हैं। दो हजार की आबादी बिजली और पानी के लिए तरस रही है। सभी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर तार सही कर बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: पठान Film को लेकर भड़के महंत राजू दास, बोले- थिएटर में लगे पिक्चर तो फूंक दो

ताजा समाचार

Moradabad : बढ़ता तापमान बना रहा बीमार, अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
कृपया ध्यान दें! विकासनगर, पुरनिया सहित शहर के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, चेक करें आपका क्षेत्र भी तो शामिल नहीं
Moradabad : मंडी समिति में आढ़तियों के समर्थन में धरने पर बैठे नगर विधायक रितेश गुप्ता, कहा- व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे
CRPF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए शाह, कहा- मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने में सीएपीएफ, सीआरपीएफ निभाएंगे अहम भूमिका
लोकबंधु में 45 बेड पर शुरू हुई भर्ती, गाइनी यूनिट की OT कराई गई शुरू
UEFA Champions League : रियाल मैड्रिड को हराकर आर्सेनल चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में