बहराइच: दो सप्ताह से गोकुलपुर गांव की बिजली गुल, अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग
अंधेरा होने से जंगली जीवों के हमले का रहता है खतरा
.jpg)
अमृत विचार, मुर्तिहा/ बहराइच। जंगल से सटे गोकुलपुर गांव में दो सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि तकनीकी खामी को दूर करने में बिजली विभाग नाकाम है। जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। जंगल से सटा गांव होने के चलते वन्य जीवों के खतरे की आशंका बनी रहती है।
मिहिपुरवा विकास खंड अंर्तगत ग्राम पंचायत गोकुलपुर गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव में दो सप्ताह पूर्व एचटी लाइन लटक गई थी। इसकी जानकारी गांव के लोगों पावर हाउस मोतीपुर के अधिकारियों से की, लेकिन शिकायत के कई दिन बीत गए। कर्मचारी तकनीकी खामी को दूर करने नहीं पहुंचे। जिसके चलते दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित है।
गांव निवासी अजय यादव, प्रदीप यादव, बुधराम, अशोक कुमार और शिव कुमार ने बताया कि जंगल से सटा गांव होने के चलते वन्य जीवों के हमले का खतरा अंधेरे में बढ़ जाता है। लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे गांव के लोग अंधेरे में रह रहे हैं। दो हजार की आबादी बिजली और पानी के लिए तरस रही है। सभी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर तार सही कर बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: पठान Film को लेकर भड़के महंत राजू दास, बोले- थिएटर में लगे पिक्चर तो फूंक दो