मेरठ: डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली 

मेरठ: डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली 

मेरठ, अमृत विचार। गंगानगर में सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती डालने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

ये भी पढ़ें- मेरठ : पत्नी का फोन नहीं उठा रहा था पति, दोस्त घर पहुंचा तो खुला चौंकाने वाला राज

16 नवंबर को हुई थी सपा नेता के घर डकैती
गंगा नगर स्थित अमन विहार में सपा नेता श्रवण चौधरी के मकान में बदमाशों ने 16 नवंबर को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को मुख्य आरोपी सुशील गुर्जर को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

पूछताछ में बताए साथियों के नाम, मुठभेड़ में पकड़े
सुशील गुर्जर ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए। जिसके, बाद गुरुवार तड़के पुलिस ने सुशील गुर्जर के दोनों साथियों को घेर लिया। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों ने अपना नाम विशाल निवासी रोहटा और अमित निवासी खरखोदा बताया है।

जेल में नौकर से मिलने के बाद बनाई योजना
देहरादून पुलिस की पूछताछ में सुशील गुर्जर ने बताया कि उसकी सपा नेता श्रवण के पुराने नौकर सुनील बंगाली से जेल में मुलाकात हुई थी। जिसके, बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई । वारदात को कैसे अंजाम दिया गया और नौकर का डकैती की घटना में क्या भूमिका रही। इसको लेकर पुलिस जांच करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- UP: साहब! चारपाई ढूंढ दो, बेटी की आत्मा को नहीं मिलेगी शांति

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू