Video: नेहरू पीते थे सिगरेट, महात्मा गांधी का एक लड़का करता था नशा, मोदी के मंत्री के बोल
भरतपुर। जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था। आगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा। नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम में ये बात ये बात लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने कही।
शराबबंदी वाले #बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों के मौत की दुखद खबर प्राप्त हुई है।
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) December 14, 2022
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
काश ये सभी लोग नशामुक्त होते तो आज जिंदा होते!
मेरी सभी से विनम्र निवेदन है कि किसी भी प्रकार के नशे को हांथ न लगाएं।#नशे_को_न_जिंदगी_को_हां
कौशल किशोर के इस बयान से कांग्रेस और विपक्ष के नेता बीजेपी पर हमलावर हो सकते हैं। संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। बता दें कि किशोर कई सालों से नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैंने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए खो दिया, क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में था। इसलिए वह अब लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नशाबंदी मुहिम का समर्थन किया था।
नेहरू सिगरेट पीते थे, महात्मा गांधी का एक लड़का नशा करता था. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा था कि मैं खुद सांसद हुआ और मेरी पत्नी विधायक बनीं. बावजूद इसके मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया. @mp_kaushal @INCUttarPradesh @BJP4UP pic.twitter.com/h84EpBDLdE
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 15, 2022
कौशल किशोर की माने तो आज नशा देश की बड़ी चिंता बन गई है। वह कहते हैं कि हमने देश से अंग्रेजों को तो भगा दिया, लेकिन वह जाते-जाते देश में नशा छोड़ गए. नशे के सेवन से हर साल लाखों लोगों की जान जा रही है, इसलिए अपील है कि स्वस्थ रहना है तो नशे से दूर रहें। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा था कि मैं खुद सांसद हुआ और मेरी पत्नी विधायक बनीं। बावजूद इसके मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया। इसलिए, मैं चाहता हूं कि अब कोई भी अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो। मंत्री ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनका बेटे को नशे की गिरफ्त में आ गया है। डॉक्टरों के पास इलाज के लिए ले गए तो पता चला कि उसका लिवर खराब हो गया है और फिर कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई।
"नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" के तहत श्री अंकित शुक्ला जी द्वारा जनपद हरदोई व 54 बटालियन एनसीसी के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया एवं उन्हें अपनी जिंदगी में कभी भी नशा न करने का संकल्प कराया गया। #हिन्दुस्तानियों_नशा_छोड़ो #नशे_को_न_खुशियों_को_हां pic.twitter.com/ZDZ7245GIx
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) December 14, 2022
ये भी पढ़ें : अयोध्या: मंहगा पड़ा 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाना, चार महिला सिपाही लाइन हाजिर, Video वायरल