अयोध्या : करोड़ों की लागत से बनी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं नदारद
हैंडपम्प खराब, बिजली सप्लाई भी बाधित व नहीं है सुरक्षा के प्रबंध

80 फीसदी आवंटन के बाद भी सिर्फ रह रहे 20 परिवार
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। नगर पंचायत के नासिरपुर मूसी वार्ड में काशीराम शहरी आवासीय योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनी कॉलोनी बदहाली का शिकार हो गई है। आलम यह है कि कॉलोनी में बने 256 आवास में से 80 प्रतिशत का आवंटन हो चुका है, जिसमें से वर्तमान में सिर्फ 20 परिवार ही रहे हैं। जबकि मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण लोग वहां रहने से कतरा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बसपा शासनकाल में बनी कॉलोनी में पेयजल के लिए लगाए गए 12 से अधिक हैंडपम्प अब खराब हो चुके हैं। वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित है। कॉलोनी में सुरक्षा के भी कोई पुख्ता इंतजाम न होने से लोगों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में साफ-सफाई की कोई समुचित व्यवस्था नही है। बच्चों के लिए बना पार्क भी बदहाल हो चुका है, यहां की समस्या के निस्तारण के लिए जिम्मेदारों को कोई सुधि नहीं है।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में आवास का आवंटन पा चुके कई परिवार यहां ना रह कर खेती किसानी करने के लिए गांव चले जाते हैं। कुछ खराब हैंडपंपों को ठीक कराया गया है जो खराब है उसको ठीक कराने के लिए जल निगम को प्रस्ताव भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़ : खेत में सिंचाई करने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से हुई मौत