बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराए जाएगें चुनाव 

1183 पोलिंग पार्टी के साथ लगेगी 8000 कर्मियों की ड्यूटी

बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, कहा- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराए जाएगें चुनाव 

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर अधिकारी अपनी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। हालांकि अभी निकाय चुनाव की तिथी घोषित नहीं हुई है। लेकिन अधिकारी चुनाव कराने को लेकर कमर कस चुके हैं। जिसको लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। नगर निगम और नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत के वार्डों आरक्षण की व्यवस्था का जायजा भी लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेजाब पीने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आवश्यकता अनुसार नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति तत्काल कर ली जाए- आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा साथ ही मतदाता सूची की खामियों को समय रहते दूर कर लिया जाये।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का कार्य एवं उनका प्रशिक्षण समय से पूरा हो जाये। 1183 पोलिंग पार्टी के लिए लगभग 8000 कर्मियों की ड्यूटी लगेगी। समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि मॉडल कोड ऑफ कन्डेक्ट का कड़ाई से अनुपालन हो। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी तथा सीओ द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों का भ्रमण 17 दिसंबर  तक सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मतदान केन्द्र, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप हों एवं संवेदनशील स्थानों पर मतदान केन्द्र न बनाये जायें।

उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर संवेदनशीलता का आकलन, नये स्तर से सेक्टर और जोन चिन्हित करें अगले एक सप्ताह में। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, स्थानीय निकाय चुनाव में नियमानुसार परिवहन व्यवस्था पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिससे कोई विषम स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए एसडीएम व सीओ  उत्तरदायी होंगे। सभी आरओ  नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के बीएलओ की अध्यावधिक सूची तैयार कराना सुनिश्चित करें।

मंडलायुक्त ने कहा कि रिक्त नगरीय निकायों को निर्वाचन के दृष्टिगत चार्ज दिये जाने संबंधित प्रस्ताव शासन को तत्काल प्रेषित किया जाए। निकायों के आरक्षण/चुनाव से संबंधित शिकायतों का सम्यक एवं समयबद्ध निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित हो।एसएसपी यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर- जोन पर पुलिस बल की तैनातीसंवेदनशीलता के अनुसार पुनः परीक्षण करवाना पुलिस-मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनवा के एक सप्ताह में करवायें।

बैठक जिला मजिस्ट्रेट,जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)  शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, नगर आयुक्त  निधि गुप्ता वत्स, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)  ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट  राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)  संतोष बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक (नगर), पुलिस अधीक्षक (यातायात), समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी (पुलिस), नगर आयुक्त (तृतीय) सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-  बरेली: गोला के कातिल घूम रहे खुलेआम, SSP से मिला पीड़ित परिवार