हल्द्वानी: 10 दिन में 42 गिरफ्तार, पुलिस के राडार पर 278 फरार

कुमाऊं में डीआईजी के निर्देश पर दो दिसंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में मिली बड़ी सफलता

हल्द्वानी: 10 दिन में 42 गिरफ्तार, पुलिस के राडार पर 278 फरार

हल्द्वानी, अमृत विचार। डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे के विशेष अभियान का असर दिख रहा है। बीते दो दिसंबर को कुमाऊं स्तर पर शुरू हुए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने महज 10 दिन में अर्से से फरार चल रहे 42 शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जबकि 278 अपराधी अब भी पुलिस के राडार पर हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द के सारे के सारे अपराधियों को उनकी सही जहग सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। 
 

पुलिस विभाग के दस्तावेजों के मुताबिक कुमाऊं में कुल 369 ऐसे अपराधी हैं, जिनकी पुलिस को अर्से से थी। लगातार तलाश के बाद भी जब अपराधइयों की पता नहीं चला तो पुलिस भी हाथ पर हाथ रख कर बैठ गई। जिसके बाद डीआईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने इन फरार अपराधियों को सूचीबद्ध कराया और गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया। कुमाऊं के हर क्षेत्राधिकारियों को डीआईजी ने टारगेट दिया कि वह रोज तीन फरार अपराधियों की चिह्नित कर गिरफ्तारी करें।

डीआईजी के इस विषेश अभियान के बेहतर नतीजे दस दिन में ही सामने आ गए और कुमाऊं की पुलिस ने 369 दिन में 42 फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अब पुलिस के निशाने पर बाकी बचे 278 अपराधी हैं। जिनकी तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। 


फरार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। बीते दस दिनों में हमारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। बाकी बचे फरार अपराधियों की धरपकड़ जारी है। अधिनस्थों को निर्देश दिए गए है कि अभियान के दौरान किसी भी तरह की कोताही न बरतें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 
- डॉ.नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी, कुमाऊं   


अभियान के दौरान पुलिस लिस्ट में बढ़ गए 73 अपराधी
हल्द्वानी। राज्य स्तर पर इस अभियान की शुरुआत डीजीपी अशोक कुमार ने की थी, लेकिन कुमाऊं में डीआईजी इसकी शुरुआत पहले से ही कर चुके थे। हालांकि डीजीपी के आदेश के बाद आधिकारिक रूप से अभियान दो दिसंबर से शुरु हुआ और जब शुरुआत हुई तब कुल 296 अपराधियों को चिह्नित किया गया था, लेकिन अभियान के दौरान 73 अपराधी पुलिस की लिस्ट में और शामिल हो गए। 


नौ इनामिया भी सलाखों के पीछे, कुमाऊं में कुल 98 पर इनाम
हल्द्वानी। कुमाऊं पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 42 अपराधी पकड़े। गिरफ्तार इन अपराधियों में नौ इनामिया है और यह कई सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते आ रहे थे। जबकि कुमाऊं में कुल इनामिया अपराधियों की संख्या 77 है। हालांकि यह संख्या अभियान शुरू होने से पहले की है। अभियान के दौरान 21 नए इनमिया पुलिस की सूची में शुमार हुए और अब इनकी संख्या 98 हो चुकी है। 


धरपकड़ में ऊधमसिंह नगर अव्वल, कार्रवाई में दो जिले निल
हल्द्वानी। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में ऊधमसिंह नगर कुमाऊं के अन्य जिलों से कहीं आगे। यहां कुल 171 फरार हैं, जिसमें से 31 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि 113 की अब भी तलाश है। नैनीताल में कुल 114 फरार हैं और सिर्फ सात की गिरफ्तारी हुई। जबकि 103 की तलाश है। अल्मोड़ा ने सात में एक गिरफ्तार किया। जबकि बागेश्वर और चम्पावत पुलिस की कार्रवाई शून्य है।