ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई आग

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई वाहनों में लगाई आग

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के समर्थकों की सोमवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और राजधानी ब्रासीलिया में संघीय पुलिस के मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की गई। अराजकता फैलाते कुछ प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया व स्थानीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हुई। 

इनमें कई लोग ब्राजील के झंडे को प्रतिबिंबित करते पीले व हरे रंग के कपड़े पहने शहर में घूमते नजर आए। ब्रासीलिया के जन सुरक्षा सचिवालय ने एक बयान में बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद झड़पें हुईं। इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी. मोरेस ने जोस अकासियो सेरेरे ज़वान्ते की अस्थायी गिरफ्तारी का आदेश दिया था।

 ज़वान्ते पर लोकतंत्र विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने का आरोप है। बोलसोनारो 30 अक्टूबर को हुए पुन:चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी दा सिल्वा से हार गए थे, जिसके बाद उनके कई समर्थक देशभर में सैन्य बैरक के बाहर एकत्रित हो गए और चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार करते हुए सशस्त्र बलों से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की।

 इससे पहले सोमवार को देश के चुनावी प्राधिकरण ने दा सिल्वा की जीत पर मुहर लगाते हुए उन्हें एक आधिकारिक प्रमाणपत्र जारी किया था। बोलसोनारो लगातार देश के ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम’ पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्होंने शुक्रवार को अपने समर्थकों से कहा था कि उनका राजनीति भविष्य अब उनके हाथ में है। 

ये भी पढ़ें:- G7 देशों ने भारत की G20 अध्यक्षता का किया समर्थन, दुनिया के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

ताजा समाचार

Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम
शाहजहांपुर: बंडा पुलिस ने चोरी के वाटर पम्पिंग सेट सहित चोर को किया गिरफ्तार