बरेली: छह वार्डों के 33 मतदान स्थल को बदलने का प्रस्ताव मंजूर

बरेली: छह वार्डों के 33 मतदान स्थल को बदलने का प्रस्ताव मंजूर

बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव में मतदान केंद्र दूर होने से इन्हें बदलने की मांग की गई थी। इस आशय का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है। इनमें छह वार्डों के 30 मतदान केंद्र शामिल हैं। इस मंजूरी के बाद उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी सूची जारी कर दी है। वार्ड संख्या 43 आकाशपुरम के मतदान केंद्र संख्या 81 से संबद्ध मतदान स्थल 349, 350 व 351 को परिवर्तित करने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: निजी अस्पताल में भर्ती हुईं दो बहनें, एक की मौत होने पर बैठी जांच

नवसृजित मतदान केंद्र 19- बुडरो सीनियर सेकेंड्री गर्ल्स स्कूल का मतदान स्थल इसी स्कूल के कक्ष संख्या 1 में होगा। यहां 1499 मतदाता संबद्ध हैं। इसी केंद्र में कक्ष संख्या 2 में भाग संख्या 350 के 1500 मतदाता और इसी केन्द्र के कक्ष संख्या 3 में भाग संख्या 351 के 1538 मतदाता संबद्ध किग गए हैं। वार्ड 15 हजियापुर में कंपोजिट प्राथमिक पाठशाला केंद्र में भाग संख्या 115 के कक्ष संख्या 1 में 1451 व कक्ष संख्या 2 में भाग संख्या 116 के 1208 मतदाता संबद्ध किए गए हैं। वार्ड 38 बेनीपुर चौधरी में नवसृजित मतदान केंद्र में 161 प्राथमिक पाठशाला बेनीपुर चौधरी का मतदान स्थल परिवर्तित कर दिया गया है। अब इस केंद्र के कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 305 के 1413 वोटर, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 306 के 1445 वोटर, कमरा नंबर चार में भाग संख्या 307 के 1413 वोटर, और इसी केंद्र के कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 308 के 1413 वोटर संबद्ध किए गए हैं।

वार्ड 48 जोगीनवादा में 10 नवसृजित मतदान केंद्र व मतदान स्थल हैं। सूरजमुखी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र में कमरा नंबर 1 में भाग संख्या 378 के 1097 वोटर, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 379 के 1277 वोटर, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 380 के 1090 वोटर, कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 381 के 1377 वोटर, कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 382 के 1474 वोटर, कमरा नंबर 6 में भाग संख्या 383 के 963 वोटर, कमरा नंबर 7 में भाग संख्या 384 के 1396 वोटर, कमरा नंबर 8 में भाग संख्या 385 के 1490 वोटर, कमरा नंबर 9 में भाग संख्या 386 के 1100 वोटर, कमरा नंबर 10 में भाग संख्या 387 के 1396 वोटर संबद्ध किए गए हैं।

वार्ड 11 कटराचांद खां के मतदान केन्द्र संख्या 18 बालजती प्राथमिक पाठशाला कटराचांद खां के कमरा नंबर 6 में भाग संख्या 84 के 1342 वोटर और कमरा नंबर 7 में भाग संख्या 85 के 1204 वोटर संबद्ध किए गए हैं। वार्ड 75 एजाजनगर में 10 मतदान केंद्र नवसृजित किए गए हैं। इनमें मतदान केन्द्र 131 एमएच मैमोरियल स्कूल एजाजनगर के कमरा नंबर 1 के भाग संख्या 590 से 1523 वोटर, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 591 के 1271 वोटर और कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 592 के 1530 वोटर संबद्ध किए गए हैं। 

मतदान केंद्र एम इंडियन हैरीटेज पब्लिक स्कूल एकेडमी के कमरा नंबर 1 में भाग संख्या 593 में 1180, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 594 के 1443, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 595 के 1342 वोटर संबद्ध किए गये हैं। बुडरो सीनियर सेकेंड्री गर्ल्स स्कूल के कमरा नंबर 4 के भाग संख्या 596 से 1251, कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 597 के 1340, कमरा नंबर 6 में भाग संख्या 598 के 1251, कमरा नंबर 7 में भाग संख्या 599 के 1248, कमरा नंबर 8 में भाग संख्या 600 के 1512 और कमरा नंबर 9 में भाग संख्या 601 के 1212 वोटर संबद्ध किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: 31 के बाद बिना सीसीआईएम प्रशिक्षण नहीं बेच पाएंगे खाद और बीज