आगरा : बहन की अश्लील तस्वीर भेजकर भाई से ब्लैकमेलिंग, मुकदमा दर्ज
अमृत विचार,आगरा। जिले के सिकंदरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक परिवार शोहदे की हरकत से बहुत ही ज्यादा परेशान है। शोहदा परिवारिक सदस्यों को व्हाट्सएप मैसेज और कॉल कर धमकियां दे रहा है। विरोध किए जाने पर गाली-गलौज करने के साथ परिवारिक सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोप है कि शोहदे ने परिवार की बेटी की फोटो का अश्लील रुप देकर ब्लैकमेल कर रहा है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवक का आरोप है कि बीते 20 अक्टूबर की रात उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही एक शख्स गालियां देने लगा। विरोध करने आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने कॉल कट कर दी।
आरोप है कि इसके बाद आरोपी मोबाइल पर अभद्र मैसेज करने लगा।इसके साथ ही उसकी बहन फोटो को किसी अश्लील फोटो से जोड़कर बनाए फोटो भेजे और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में थाने में शिकायत बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई।
जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस में भी प्रार्थनापत्र दिया। फिर भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पर कोर्ट में अर्जी दायर की। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के बारे में पता कर रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : यमुना में अवैध बालू खनन की पुष्टि, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज