Twitter पर लिख सकेंगे लंबी-लंबी पोस्ट, Characters की संख्या 280 से बढ़कर 4000 हुई
By Vikas Babu
On

मास्को। ट्विटर पोस्ट किए जाने वाले वर्णों की अधिकतम संख्या को 280 से बढ़ाकर 4,000 की जा सकती है। यह बातें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने रविवार को कही। एक यूजर ने मस्क से सवाल किया कि क्या ट्विटर पर पोस्ट किए जाने वाले वर्णों की संख्या 4000 होने जा रही है ? पूछे गए सवाल के जवाब में कहा,‘हां’।
गौरतब है कि मस्क ने छह नवंबर को कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर जल्द ही उपभोक्ताओं को लंबा पोस्ट करने की अनुमति देगा। इस समय ट्विटर पर अधिकतम 280 वर्ण प्रति पोस्ट करने की अनुमति है। इसलिए उन्हें अब लंबे पोस्ट के साथ तस्वीरों को अटैच करने की अनुमति दे दी है। मस्क ने गत अगस्त में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था।
यह भी पढ़ें- चीन बना पूरी तरह से अंतरिक्ष स्टेशन वाला पहला देश, जानिए कैसा है ‘स्वर्ग का महल’