रानीखेत: गुलदार के जबड़े में कैद बकरी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी चरवाहे ने...फिर वफादार ने बचाई जान
.jpg)
रानीखेत, अमृत विचार। मामला कालीगाढ़ पट्टी का है जहां एक चरवाहे ने गुलदार से लोहा ले लिया और उसके जबड़े में कैद बकरी को बचाने के चक्कर में अपनी जोखिम में डाल दी गनीमत रही है उसके पालतू कुत्तों ने उसे गुलदार के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल घायल चरवाहे को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरवाहा यशपाल सिंह नेगी, डबल सिंह व दल्ली निवासीगण पडेरगांव चमोली (गढ़वाल) बीते दिवस रात के खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे कि कि अचानक गुलदार ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया और एक बकरी को उठा ले गया। यह देख यशपाल बकरी को छुड़ाने दौड़ा तो शिकार छिनता देख गुलदार चरवाहे पर झपट गया और उसके हाथ पर दांत गढ़ा दिए। इधर शोर सुनकर भेड़-बकरियों के साथ चलने वाले भोटिया प्रजाति के कुत्ते जिन्हें चरवाहे अक्सर अपने साथ रखते हैं और यह कुत्ते इनकी सुरक्षा का काम करते हैं गुलदार से भिड़ गए और उसे खदेड़ दिया तब जाकर चरवाहे की जान बच सकी। फिलहाल चरवाहे की हालत ठीक है और उसका उपचार चल रहा है।