ओह तेरी... ये तो डायनासोर हैं!, सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग हुए हैरान
By Vikas Babu
On

मेक्सिको सिटी। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह देखकर हैरान रह गया। देखने वालों का पहला शब्द यही था कि ये तो डायनासोर है।
Mexico : ये है कोएटिस या कोएटिमुंडिस (Coatis or Coatimundis) जो उलटा दौड़ने की काबिलियत रखते हैं, डायनासोर की तरह नजर आते pic.twitter.com/v0yXAqrGT1
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 10, 2022
दरअसल, मेक्सिको के एक जंगल में छोटी नदी की तरफ डायनासोर से दिखने वाले कोएटिस हैं। उनका वीडियो में रंग साफ दिखाई नहीं पड़ रहा जिस वजह से छोटे डायनासोर की तरह दिखाई पड़ रहे हैं।
कोएटिस की बात करें तो ये उलटा भी बहुत तेजी से भाग सकते हैं। कोएटिस दक्षिण अमेरिका, मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में पाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- मथुरा: Scientists ने Frozen Semen से बकरी का कृत्रिम गर्भाधान कराने में सफलता हासिल की