बरेली: मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दर का 300 बेड अस्पताल में शुरू हुई चिकित्सा सेवाओं की जांच के लिए आकस्मिक निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल, बरेली में जल्द शुरू हुई चिकित्सा सेवाओं की जांच के लिए बरेली मंडलायुक्त (Commissioner, Bareilly) संयुक्ता समद्दर (Sanyukta Samaddar) ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने मरीजों से फीडबैक लिया एवं दवाएं, टीकाकरण सहित अन्य सेवाएं सुचारू रूप से चलाए जाने के निर्देश दिए।
We strive for SDG3:Good health services for all
— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) December 10, 2022
300 बेड अस्पताल,बरेली में जल्द शुरू हुई चिकित्सा सेवाओं की जांच के लिए मंडलायुक्त @Sanyuktasam1 ने आकस्मिक निरीक्षण किया व मरीजों से फीडबैक लिया एवं दवाएं, टीकाकरण सहित अन्य सेवाएं सुचारू रूप से चलाए जाने के निर्देश दिए@InfoDeptUP pic.twitter.com/LBYG46tQIy
मंडलायुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 300 बेड अस्पताल में ईएनटी, फिजीशियन, डेंटल, आंख सहित एंटी रेबीज टीकाकरण की ओपीडी सुचारू ढंग से चल रही थी। करीब 400 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और डॉक्टर, मरीजों को देख रहे थे।
ये भी पढ़ें : बरेली: वन स्टॉप सेंटर और राजकीय महिला शरणालय में महिलाएं बनेंगी हुनरमंद, कमिश्नर ने लिया जायजा