Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट पनीर कटलेट, बहुत सिंपल है बनाने की विधि

Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट पनीर कटलेट, बहुत सिंपल है बनाने की विधि

Paneer Cutlet Recipe: सर्दियों के मौसम में सुबह-सुबह नाश्ते में कुछ चटपटा खाने का मन करता है। ऐसे में पनीर कटलेट को ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। पनीर कटलेट को सब्जियों के साथ या बिना सब्जियों के भी बनाया जा सकता है। पनीर कटलेट को बनाना काफी आसान है और इन्हें बनाने में बहुत ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। तो आइए जानते हैं पनीर कटलेट बनाने का आसान तरीका।

ये भी पढ़ें- ठंड के मौसम में रोजाना खाएं 1 टुकड़ा गुड़, इन समस्याओं से मिलेगा निजात

आवश्यक सामग्री

  • पनीर क्रम्बल – 2 कप
  • आलू उबला – 1
  • प्याज कटा – 2 टेबलस्पून
  • गाजर कद्दूकस – 2 टेबलस्पून
  • हरी मिर्च कटी – 2
  • अदरक का पेस्ट – 1/2 टी स्पून
  • अमचूर – 1/2 टी स्पून
  • हरा धनिया – 2 टेबलस्पून
  • गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
  • कॉर्न फ्लोर – 2 टेबलस्पून
  • ब्रेड का चूरा – 1 कप
  • तेल – तलने के लिए
  • नमक – स्वादानुसार
  • मैदे के पेस्ट के लिए
  • कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
  • मैदा – 2 टेबलस्पून
  • काली मिर्च कुटी – 1/4 टी स्पून

पनीर कटलेट बनाने की विधि
स्वाद से भरपूर पनीर कटलेट बनाने के लिए एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें पनीर का चूरा डाल दें। इसके बाद उबला आलू लेकर उसका छिलका उतारें और उसे भी मैश कर बाउल में डाल दें। अब बारीक कटा प्याज, कद्दूकस गाजर, कटी हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर सभी को अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण में अदरक पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, गरम मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
जब ये मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए तो इसमें 2 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर और डालकर अच्छे से मिलाते हुए एक नरम स्टफिंग तैयार करें। जरूरत के हिसाब से कॉर्न फ्लोर की मात्रा को बढ़ा या घटा भी सकते हैं। इसके बाद तैयार मिश्रण को अलग रख दें। अब एक अन्य बर्तन लें और उसमें 1/4 कप कॉर्न फ्लोर, मैदा, काली मिर्च स्वादानुसार नमक और 1/4 कप पानी डालकर अच्छे से मिलाएं और घोल तैयार कर लें।

अब हाथों को तेल लगाकर चिकना कर लें और फिर तैयार मिश्रण को हाथों में लेकर उसके कटलेट तैयार कर लें। इसके बाद कटलेट को मैदे के घोल में डिप करें और फिर ब्रेड के चूरे में डालकर चारों ओर से अच्छी तरह से लपेट कर उसे एक प्लेट में रख दें। इसी तरह एक-एक कर सारे पनीर कटलेट तैयार करते जाएं और प्लेट में रखते जाएं। ध्यान रखें कटलेट में ब्रेड चूरा अच्छी तरह से लपटा हो।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो कड़ाही की क्षमता के मुताबिक उसमें तैयार पनीर कटलेट डालकर डीप फ्राई करें। कटलेट को तब तक फ्राई करें जब तक कि दोनों ओर से उनका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए। इसके बाद कटलेट प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे कटलेट को डीप फ्राई कर लें। नाश्ते के लिए स्वाद से भरपूर पनीर कटलेट बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: पिंपल्स से हैं परेशान तो तुलसी के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा

ताजा समाचार

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
फर्रुखाबाद: CMO की छापेमारी में इंटर पास चलाता मिला हॉस्पिटल, OT सील...दर्जन भर से अधिक भर्ती थे मरीज
बदायूं: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत दो घायल