बरेली: विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश के लिए 2081 छात्र देंगे परीक्षा
बरेली, अमृत विचार। विद्याज्ञान स्कूल की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए जनपद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 2081 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जो विद्याज्ञान स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। डीआईओएस ने सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा की सुविधापूर्ण व्यवस्थाएं कराने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: नियमित टीकाकरण के आंकड़ों को पोर्टल पर करें अपलोड
परीक्षा के लिए फरीदपुर, बहेड़ी, सदर और नवाबगंज तहसीलों में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 1043 बालक और 1038 बालिकाएं शामिल होंगी। डीआईओएस साेमारू प्रधान ने बताया कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से फरीदपुर में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज,
बहेड़ी में केसर इंटर कॉलेज, सदर के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और नवाबगंज में जेपीएन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से पूर्व 17 दिसंबर को प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रक के सील लिफाफे परीक्षा केंद्र प्रभारी को मुहैया करा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: 640 बूथों पर ईवीएम से होगा नगर निकाय चुनाव