लखनऊ : कुत्ते को मलमूत्र कराने से टोका,तो डॉक्टर को पीटा
अमृत विचार,लखनऊ। राजधानी के गुडम्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुत्ते को मलमूत्र कराए जाने पर मना करने पर नाराज मालिक ने पड़ोसी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पड़ोसी पर कुत्ता छोड़ दिया।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने पीड़ित को कुत्ते के चुंगल से बचाया। जिसके बाद पीड़ित ने गुडम्बा कोतवाली में तहरीर देते हुए कुत्ते का मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। मगर वायरल पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
गुडम्बा कोतवाली अन्तर्गत जानकीपुरम निवासी डॉक्टर जेके शाह के मुताबिक, गुरुवार की सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर घर से बाहर निकले तो उनका पड़ोसी राकेश सोनकर अपने पालतू कुत्ते को उनके घर के सामने मलमूत्र करवा रहा था।
इस पर पीड़ित ने नाराजगी जाहिर की, तो पड़ोसी उन पर भड़क गया। विरोध करने पर वह गालियां देने लगा। आरोप है कि पड़ोसी ने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। इस हमले में पीड़ित के सिर पर गहरे जख्म हो गए। जिसके बाद पड़ोसी ने उस पर कुत्ता छोड़ दिया।
हालांकि, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का वीडियो कैद हो गया। जब मामला तुल पकड़ने लगा तो पुलिस हरकत में आई।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने राकेश सोनकर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह का कहना हे कि पुलिस कुत्ते मालिक की तलाश कर रही है। घटना के बाद से आरोपी कुत्ते को लेकर फरार है।
यह भी पढ़ें:-जौनपुर : जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम विजेता