कुशीनगर, देवरिया और बस्ती में GST छापों से हड़कंप, बंद हुई Market
बस्ती में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
कुशीनगर, अमृत विचार। जिले में जीएसटी छापों से हड़कंप मचा है। व्यापारियों ने इन छापों का विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहर में बीते कई दिनों से जीएसटी के अधिकारी डेरा डालें हैं। कई बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा छापा डालकर व्यापारियों से जुर्माना वसूला गया है। व्यापारियों ने इस कार्रवाई को उत्पीड़न बताया है। उनका कहना है कि जब हम हर स्टेप पर टैक्स देते हैं और उसका हिसाब रखते हैं तो इस तरह की रेड का क्या मतलब है। रेड के दौरान व्यापारियों से मोटा जुर्माना वसूला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा, देवरिया का तरकुलवा, कसिया, फाजिलनगर, महुआडीह, बैतालपुर समेत कई बाजार व्यापारियों ने रेड के चलते बंद कर दिए हैं। यहाँ स्थानीय हाटा में एक बड़े कपडा व्यवसाई, तम्बाकू कारोबारी और कपडा व्यापारी से जीएसटी अधिकारियों ने लाखों का जुर्माना लगाया है।
बस्ती में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जिले में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की ओर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बैनर तले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अतुल आनंद को सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की गयी। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि विगत कई दिनों से की जा रही छापेमारी से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गयी है।
वाणिज्य कर विभाग की टीम कई दिनों से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक छोटे से बड़े व्यापारी सब इससे प्रभावित हैं जिसको लेकर पूरे जिले के सभी व्यापारिक संगठनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कई संगठनों ने पहुंचकर विरोध जताया तथा जमकर नारेबाजी भी की। व्यापारी नेता जगदीश अग्रहरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने ''व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो'' का नारा लगाया, साथ ही जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अतुल आनंद को सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग किया।
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: महिला को बेहोश कर कुंडल और लॉकेट ले गए टप्पेबाज