गाजियाबाद: महिला को बेहोश कर कुंडल और लॉकेट ले गए टप्पेबाज

गाजियाबाद: महिला को बेहोश कर कुंडल और लॉकेट ले गए टप्पेबाज

खोड़ा/ गाजियाबाद, अमृत विचार। दिनदहाड़े टप्पेबाजों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर कुंडल और लॉकेट उड़ा दिया। पीड़ित महिला   स्कूल से बच्चों को लेने जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी मौसम को दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। बेसुध हालत में उनके कानों के सोने के कुंडल व गले से ओम का लॉकेट लूटकर फरार हो गए।

व्यापारी तिलकराम ने बताया कि पत्नी मौसम दोनों बच्चों को लेने के लिए दोपहर पौने दो बजे स्कूल गई थीं। सोम बाजार के पास सामने से आए दो लोगों ने रोका और नोएडा का रास्ता पूछने लगे। कई बार जब मौसम ने जवाब नहीं दिया तो बदमाशों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेसुध कर दिया। उसके बाद शनि बाजार के पीछे उन्हें ले जाकर कानों के कुंडल व गले में पड़ा सोने का ओम (लॉकेट) लूट लिया। बदमाशों ने कपड़े में बजरी बांधकर उन्हें दे दिया और भाग गए। दो घंटे बाद जब वह बच्चों को लेने के लिए स्कूल नहीं पहुंची तो वहां से तिलकराम को फोन किया गया। शक होने पर परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की। शाम साढ़े पांच बजे मौसम बेसुध हालत में घर पहुंची तो पुलिस को सूचना दी गई। 

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: वाहन चोरों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो तमंचा और कारतूस बरामद