आगरा : एटीएम कार्ड बदलकर खाली कर देते थे खाता

एमबीए पास युवक समेत तीन शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा : एटीएम कार्ड बदलकर खाली कर देते थे खाता

अमृत विचार, आगरा। जिले में एटीएम बूथ बाहर खड़े होकर मशीन खराब होने और मदद का झांसा देकर डेबिट कार्ड बदलने फिर खाते से पूरी रकम निकलने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में करन पेटीएम कपंनी का कर्मचारी है। वह एमबीए पास  है।

शाहगंज पुलिस की मानें तो , हरियाणा राज्य के मेवात के रहने वाले आजम, गौतमबुद्ध नगर के नासिर और पीलीभीत के करन की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पेटीएम मशीन, तीन मोबाइल, 13 डेबिट कार्ड, 24800, दो आधार कार्ड, एक सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

पूछताछ बता चला कि आजम और नासिर उन एटीएम बूथ को निशाना बनाते थे। जहां पर कोई भी गार्ड नहीं होता था। इसके बाद दोनों बदमाश एटीएम बूथ के बाहर खड़े हो जाते थे और ग्रामीण महिलाओं के आने पर मशीन में तकनीकी गड़बड़ी का झांसा देते हुए कार्ड बदल देते थे।

ग्राहकों के पीछे खड़े होकर यह पिन नंबर देख लेते थे। फिर ग्राहकों को दूसरा कार्ड देकर वहां से फरार हो जाते थे। बदमाशों के पास से पुलिस को कई बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हैं। हैरत की बात है दो सालों से यह गैंग इसी तरह की वारदात को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी : 12 घंटे फ्लाइट लेटे होने पर यात्रियों ने लगाए नारे, अफसरों ने दी सफाई

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार